सुरेरी पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Share

सुरेरी पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के दिशा निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री राजनारायन चौरसिया मय हमराह उ0नि0 रामलाल , हे0का0 अनिल सिंह , हे0का0 बलवन्त सिंह , का0 सौरभ कुमार द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , तलाश वांछित/वारंण्टी के दौरान सुल्तानपुर बाजार से भदखिन मार्ग पर 15-20 कदम आगे चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक आला नकब (नुकिला लोहे का राड) बरामद की गयी जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/2022 धारा 401 भादवि बनाम 1. बबलू उर्फ नाटे पुत्र सकूर नाई 2. गोरख पुत्र ताहीर निवासीगण ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर पंजीकृत किया गया। कड़ाई से पुछताथ पर अभि0 उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 34/2022 धारा 457/380/411 भादवि का भी जुर्म स्वीकर करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित माल कसेरू बाजार गिरी वक्रांगी के पास से घास फुँस से दो अदद स्टील की किस्ती (ट्रे) भी बरामद कराये। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. बबलू उर्फ नाटे पुत्र सकूर नाई निवासी ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जौनपुर उम्र 27 वर्ष।
  2. गोरख पुत्र ताहीर निवासी ग्राम कमरुद्दीनपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र 19 वर्ष।
    बरामदगी माल –
  3. दो अदद आला नकल ( लोहे का नुकिला राड)
  4. दो अदद किस्ती (ट्रे)

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 36/2022 धारा 401 भादवि थाना सुरेरी जौनपुर ।
  2. मु0अ0सं0 34/2022 धारा 457/380 भादवि थाना सुरेरी जौनपुर ।

गिरफ्तारी टीम-

  1. थानाध्यक्ष श्री राजनारायन चौरिसाय थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
  2. उ0नि0 रामलाल थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
  3. हे0का0 अनिल सिंह थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
  4. हे0का0 बलवन्त यादव थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।
  5. का0 सौरभ कुमार थाना सुरेरी जनपद जौनपुर ।

About Author