January 15, 2026

Jaunpur news दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: बेटे ने की माता-पिता की हत्या, शव काटकर गोमती में फेंके

Share

जफराबाद दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा: बेटे ने की माता-पिता की हत्या, शव काटकर गोमती में फेंके

जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। श्यामबहादुर और उनकी पत्नी बबिता की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे अंबेश कुमार ने ही की थी। आरोपी ने खुद अपनी बहनों को इस जघन्य वारदात की जानकारी दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

पुलिस के अनुसार, 8 दिसंबर की रात करीब 7 से 8 बजे के बीच अंबेश का अपनी मां बबिता से पैसों और पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर उसने लोहे के खल-बट्टे की रॉड से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया। शोर सुनकर पिता श्यामबहादुर मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन करने का प्रयास किया, लेकिन अंबेश ने उसी रॉड से उनके सिर पर भी कई वार किए और बाद में रस्सी से गला कसकर दोनों की हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी ने सबूत छिपाने के लिए बेहद निर्मम तरीका अपनाया। उसने सरिया काटने वाली आरी से माता-पिता के शवों को तीन-तीन टुकड़ों में काटा और कुल छह प्लास्टिक की बोरियों में भर दिया। एक अलग बोरी में खून और अन्य अवशेष रखे। इसके बाद भोर में शवों से भरी बोरियां कार में लादकर बेलाव पुल के पास गोमती नदी में फेंक दीं।

आरोपी ने घर लौटकर कार, डिग्गी और घर के फर्श को धोकर साफ कर दिया। इसी दौरान उसे मां का कटा हुआ एक पैर घर में छूट जाने का पता चला, जिसे वह एक झोले में लेकर जलालपुर पहुंचा और सई नदी में फेंक आया। हत्या में इस्तेमाल किए गए औजार और माता-पिता के मोबाइल फोन को उसने घर के दूसरे तल पर बालू में छिपा दिया।

घटना के बाद जब बहनों ने फोन किया तो अंबेश ने माता-पिता के कहीं घूमने जाने की बात कही। पुलिस में शिकायत की बात आने पर वह डर गया और फोन बंद कर जौनपुर स्टेशन तथा वाराणसी के गंगा घाटों के आसपास भटकता रहा। 13 दिसंबर को तीनों बहनों ने माता-पिता और भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई। 15 दिसंबर को अंबेश घर लौटा और बहनों के सामने पूरी वारदात कबूल कर ली।

इसके बाद दूसरी बहन अर्चना की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 16 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार, मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

About Author