January 15, 2026

Jaunpur news पीएम सूर्यघर योजना की रफ्तार धीमी, डीएम ने जताई नाराजगी, बैंकों व पंचायतों को दिए सख्त निर्देश

Share

पीएम सूर्यघर योजना की रफ्तार धीमी, डीएम ने जताई नाराजगी, बैंकों व पंचायतों को दिए सख्त निर्देश

जौनपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में योजना की प्रगति अपेक्षा से कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित विभागों को कार्यशैली में सुधार के सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए और अधिक से अधिक पात्र परिवारों से आवेदन सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आमजन तक योजना का लाभ पहुंच सके।

उन्होंने बैठक में उपस्थित बैंक अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि पीएम सूर्यघर योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण कर समयबद्ध स्वीकृति एवं धनराशि का वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे योजना की गति तेज हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली समीक्षा बैठक तक यदि प्रगति में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author