December 13, 2025

Jaunpur news तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

Share

सरपतहा में तेज रफ्तार का कहर, सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

जौनपुर। सरपतहा थाना क्षेत्र के सारी मोड़ के पास शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार गंगौली गांव निवासी अनिल कुमार बिंद का 24 वर्षीय पुत्र संतोष बिंद शुक्रवार शाम करीब सात बजे बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सारी मोड़ के पास पहुंचा, सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वाहन से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक के दोनों पैरों और सिर में गंभीर चोटें आ गईं। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर घायल युवक को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि शाहगंज ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। संतोष अपने माता-पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा था और परिवार का दुलारा बताया जा रहा है। बेटे की असामयिक मौत से मां सुशीला का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि परिजन कोई विधिक कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

About Author