Jaunpur news मीरगंज में लापता युवक का शव कुएं से बरामद, गांव में मचा हड़कंप
मीरगंज में लापता युवक का शव कुएं से बरामद, गांव में मचा हड़कंप
जौनपुर। थाना मीरगंज क्षेत्र के चौकी खुर्द गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के एक कुएं में युवक का शव उतराया हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
शव की पहचान 25 वर्षीय शुभम कन्नौजिया पुत्र गोविंद कन्नौजिया के रूप में हुई, जो बीते 5 दिसंबर की रात से लापता था। परिजनों के अनुसार, शुभम को उस रात किसी अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसके बाद वह अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़कर बाहर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। अगले दिन सुबह जब वह घर पर नहीं मिला, तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए मीरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने शुभम के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी, लेकिन उससे पहले ही एक सप्ताह बाद उसका शव गांव के कुएं में मिला। थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल की सूचना पर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।
मीरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल सर्विलांस के जरिए मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि आखिरी बार शुभम से किसने संपर्क किया था और वह किन परिस्थितियों में घर से बाहर गया था। घटना को लेकर परिजन सदमे में हैं और पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।
