December 14, 2025

Jaunpur news मून चिल्ड्रेन विद्यालय का वार्षिकोत्सव बना यादगार, विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां

Share


मून चिल्ड्रेन विद्यालय का वार्षिकोत्सव बना यादगार, विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां


जौनपुर। नगर के बड़ी मस्जिद क्षेत्र स्थित मून चिल्ड्रेन विद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन उत्साह, उमंग और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों को खासा प्रभावित किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न मॉडलों ने सभी का ध्यान खींचा। खास तौर पर छात्र मोहम्मद जफर द्वारा निर्मित मिसाइल मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। मोहम्मद जफर ने बताया कि वह भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से प्रेरणा लेकर भविष्य में वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में बच्चों ने मनमोहक नृत्य, गीत और अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी वेशभूषा और आत्मविश्वास से भरी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि वार्षिक उत्सव का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है, जिससे उनमें आत्मविश्वास, सृजनात्मक सोच और नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया।

About Author