Jaunpur news घने कोहरे से मछलीशहर में जनजीवन प्रभावित, हाईवे पर थमी रफ्तार
घने कोहरे से मछलीशहर में जनजीवन प्रभावित, हाईवे पर थमी रफ्तार
मछलीशहर (जौनपुर)। शनिवार सुबह मछलीशहर तहसील क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ली और पूरा इलाका घने कोहरे की चादर में लिपट गया। कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे मछलीशहर–वाराणसी और मछलीशहर–रायबरेली हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई। हालात ऐसे रहे कि वाहन चालक हेडलाइट जलाकर बेहद धीमी गति से सफर करने को मजबूर नजर आए।
कोहरे का असर स्कूली परिवहन पर भी दिखाई दिया। स्कूल बसें और वैन बच्चों को लेकर अतिरिक्त सावधानी के साथ चलती रहीं। शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा भी प्रस्तावित है, ऐसे में मौसम की खराबी के कारण परीक्षार्थियों की समय पर पहुंच और उपस्थिति पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
ठंड बढ़ने से लोगों ने स्वेटर, जैकेट, ग्लब्ज और ऊनी टोपी का सहारा लिया। सड़कों पर आवागमन करने वालों को खास सतर्कता बरतते देखा गया। विशेषज्ञों के अनुसार कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए वाहन चालकों को नियंत्रित गति और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।
खेती-किसानी पर भी मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल सकता है। कोहरा जहां गेहूं की फसल के लिए लाभकारी माना जा रहा है, वहीं आलू की फसल पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका से किसान चिंतित हैं।
