January 24, 2026

Jaunpur news 14 दिसंबर को होगा भव्य लकी ड्रा, गहना कोठी भागेलु राम राम जी सेठ देगी कार से लेकर बाइक तक बड़े इनाम

Share


जौनपुर में 14 दिसंबर को होगा भव्य लकी ड्रा, गहना कोठी भागेलु राम राम जी सेठ देगी कार से लेकर बाइक तक बड़े इनाम
जौनपुर। पूर्वांचल में भरोसे और गुणवत्ता का पर्याय मानी जाने वाली गहना कोठी भागेलु राम राम जी सेठ पिछले 80 वर्षों से ग्राहकों का विश्वास जीतती आ रही है। इसी विश्वास और परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 14 दिसंबर को भव्य लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अटाला मस्जिद के पास स्थित राजमहल में संपन्न होगा।

लकी ड्रा में इस बार आकर्षक और बड़े इनाम रखे गए हैं। प्रथम पुरस्कार के रूप में मारुति कार अर्टिगा दी जाएगी। वहीं द्वितीय पुरस्कार में चार होंडा मोटरसाइकिल, तृतीय पुरस्कार में एक स्कूटी शामिल है। इसके अलावा पांच विजेताओं को वाशिंग मशीन और अन्य विजेताओं को कुल 50 इंडक्शन चूल्हे तथा 50 मिक्सर प्रदान किए जाएंगे।

ग्राहकों की संतुष्टि और पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए गहना कोठी में आधुनिक ज्वेलरी टेस्टिंग मशीन की व्यवस्था भी की गई है, जो सोने के जेवरों में शुद्धता और मिलावट की सटीक जानकारी देती है। यह व्यवस्था ग्राहकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

गहना कोठी भागेलु राम राम जी सेठ परिवार के मुखिया विवेक सेठ, मोनू सेठ और विनीत कुमार सेठ ने बताया कि लकी ड्रा के दिन सुबह से ही गहना कोठी परिवार ग्राहकों के स्वागत और सम्मान के लिए मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि संस्था का पहला कर्तव्य ग्राहकों को पूर्ण संतुष्टि प्रदान करना है और इसी भावना के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।

About Author