Jaunpur news शास्त्री पुल पर दर्दनाक हादसे के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन, सांसद के निर्देश पर लगाए जा रहे सुरक्षा तार—जनपद में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश
शास्त्री पुल पर दर्दनाक हादसे के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन, सांसद के निर्देश पर लगाए जा रहे सुरक्षा तार—जनपद में चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश
जौनपुर। शास्त्री पुल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर एक शिक्षक की दर्दनाक मौत के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि तुरंत हरकत में आ गए हैं। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे जनपद को स्तब्ध कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने अपने प्रतिनिधि मनोज मौर्या को तत्काल नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार से बातचीत कर पुलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि शास्त्री पुल और सद्भावना पुल पर लोहे का सुरक्षा तार लगवाया जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी भी राहगीर या वाहन चालक को चाइनीज मांझे से खतरा न हो और इस मार्ग पर लोगों का आवागमन सुरक्षित बनाया जा सके।
इसके साथ ही सांसद ने जनपद के उच्च अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिले में जहां-जहां चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है, उन सभी दुकानों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि अवैध चाइनीज मांझा जनजीवन के लिए गंभीर खतरा है और किसी भी परिस्थिति में इससे होने वाली दुर्घटनाओं को और बढ़ने नहीं दिया जाएगा।
प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों से उम्मीद है कि जिले में ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी और आम जनता सुरक्षित महसूस करेगी।

