Jaunpur news बीईओ ने शाहगंज ब्लाक के विद्यालयों का किया निरीक्षण
बीईओ ने शाहगंज ब्लाक के विद्यालयों का किया निरीक्षण
परीक्षा में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का दिए निर्देश
जौनपुर।
शाहगंज ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल ने गुरुवार को चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा कराई जा रही अर्धवार्षिक परीक्षा की पवित्रता और छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति के बारे में कड़े निर्देश दिए।
बीईओ श्री शुक्ल ने सबसे पहले पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कयार में पहुंच कर वहां चल रही अर्धवार्षिक परीक्षा की व्यवस्था को देखा। इसके बाद मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज सिंह से परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी ली ।
उन्होंने हेड मास्टर समेत सभी शिक्षकों को निर्देशित किया कि इस परीक्षा में एक भी बच्चा छूटने नहीं पाये। सभी बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए।
प्राथमिक विद्यालय चिरैया डीह में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार विश्वकर्मा से बच्चों की उपस्थिति के बारे में उन्होंने खुद मौके पर गिनती कराई। इसके बाद
प्राथमिक विद्यालय अतरही में पहुंच कर यहां बच्चों के खान-पान व उनके पीने की पानी की व्यवस्था के बारे में भी देखा। यहां मौजूद विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजीत यादव को उन्होंने निर्देशित किया कि कुछ बच्चे जो नहीं आए उनके अभिभावकों से संपर्क कर उनकी भी परीक्षा में सुनिश्चित उपस्थिति होनी चाहिए। इसके अलावा एक अन्य विद्यालय का भी खंड शिक्षा अधिकारी की टीम ने निरीक्षण किया।
खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने बताया कि
16 दिसंबर तक यह परीक्षा चलेगी ।
इस पूरी परीक्षा में सभी प्रधानाध्यापक को उन्होंने निर्देशित किया की परीक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला ने इसके पहले
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कयार में बताया कि पीएम पोषण योजना अंतर्गत माह दिसंबर 2025 से मार्च 2026 कुल 13 कार्य दिवस में प्रत्येक बृहस्पतिवार को अतिरिक्त पोषक तत्व उपलब्ध कराए जाने के निमित्त छात्रों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन के अंतर्गत अतिरिक्त खाद्य सामग्री वितरण किया जाना है । जो पत्र में विस्तृत दिशा निर्देश के साथ उल्लिखित है।
