December 13, 2025

Jaunpur news शास्त्री ब्रिज पर दर्दनाक हादसा चाइनीज़ मांझे ने ली शिक्षक की जान, शहर में आक्रोश

Share

शास्त्री ब्रिज पर दर्दनाक हादसा चाइनीज़ मांझे ने ली शिक्षक की जान, शहर में आक्रोश

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज (नए पुल) पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझे की वजह से 40 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक संदीप तिवारी की मौत हो गई। सुबह करीब 8 बजे यह घटना उस समय हुई जब वह अपनी बेटी को सेंट पैट्रिक स्कूल छोड़कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे।

उमरपुर हरिबंधनपुर निवासी संदीप तिवारी पुत्र विष्णु दत्त तिवारी रोज की तरह अपनी दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी मन्नत को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे। शास्त्री ब्रिज पर पहुंचते ही सड़क के ऊपर लटका चाइनीज़ मांझा उनकी गर्दन में तेज़ी से उलझ गया। तेज धार वाले मांझे ने उनकी गर्दन पर गहरा घाव कर दिया, जिससे वह मौके पर ही बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने फौरन एंबुलेंस बुलाकर संदीप को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में कोहराम मच गया।

प्रतिबंधित होने के बावजूद शहर में खुलेआम बिक रहे चाइनीज़ मांझे पर लोग नाराजगी जता रहे हैं। आए दिन होने वाली घटनाओं के बावजूद इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने से नागरिकों में गहरा आक्रोश है।

सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अभियान चलाकर शहर में चाइनीज़ मांझे की बिक्री पूरी तरह से बंद कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

About Author