December 13, 2025

Jaunpur news पुराने विवाद में महिला समेत तीन लोग घायल, जफराबाद पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया

Share

पुराने विवाद में महिला समेत तीन लोग घायल, जफराबाद पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया

जौनपुर जफराबाद। क्षेत्र के कुद्दुपुर गांव में पुराने विवाद को लेकर कुछ मनबढ़ युवकों ने एक महिला सहित तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कुद्दुपुर गांव निवासी संजू देवी, पत्नी विशाल राजभर, ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर सुदामा राजभर, उसका पुत्र सुजीत राजभर तथा सत्यम राजभर पुत्र लंबू राजभर ने लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में जहां संजू देवी को हल्की चोटें आईं, वहीं उनके पति विशाल राजभर और जेठ राजा राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें राजा राजभर का सिर भी फट गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें दर्ज की गईं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About Author