Jaunpur news भाड़े के 1.38 लाख रुपये लेकर फरार हुआ ट्रक चालक, मालिक की तहरीर पर पिता-भाई सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
भाड़े के 1.38 लाख रुपये लेकर फरार हुआ ट्रक चालक, मालिक की तहरीर पर पिता-भाई सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
जौनपुर जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के हौज टोल प्लाज़ा के पास एक ट्रक चालक ट्रक खड़ी कर मालिक के भाड़े में मिले 1 लाख 38 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर ट्रक मालिक की तहरीर पर चालक, उसके पिता और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के झोखरी गांव निवासी विनोद कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी ट्रक बांदा जिले के कलिंजर नरैनी थाना क्षेत्र के लहुरा गांव निवासी प्रेम नारायण उर्फ बऊआ को चलाने के लिए दी थी। कुछ दिन पहले ट्रक भुसावल से केला लादकर बिहार के बिहटा पहुंची थी, जिसका 1 लाख 13 हजार रुपये भाड़ा चालक को मिला था। वहीं से चालक ने 25 हजार रुपये का अतिरिक्त भाड़ा भी उठाया था।
इसके बाद ट्रक डेहरी से कोयला लादकर पट्टी की ओर जा रही थी। वाराणसी में ट्रक की डीजल टंकी भरवाने के बाद चालक ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। 6 दिसंबर को ट्रक की लोकेशन जीपीएस के माध्यम से हौज टोल प्लाज़ा के पास मिली। ट्रक मालिक मौके पर पहुंचे तो ट्रक खड़ी मिली और उसमें केवल खलासी मौजूद था, जो चालक के ही गांव का रहने वाला था।
पीड़ित ने बताया कि जब चालक से संपर्क नहीं हुआ तो उसने उसके भाई रोहित कुमार को फोन किया, जिसने कहा कि “पैसा नहीं मिलेगा।” चालक के पिता संतोष कुमार ने भी वही बात कहते हुए धमकी दी।
पीड़ित द्वारा जलालपुर थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चालक, उसके भाई तथा पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। ट्रक को मालिक के सुपुर्द कर दिया गया है।
