December 11, 2025

Jaunpur news तिलहुआ नाले पर अधूरी पुलिया, ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

Share

तिलहुआ नाले पर अधूरी पुलिया, ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

बीडीओ और तहसीलदार ने किया निरीक्षण, जांच के आदेश

सुजानगंज : ब्लॉक के बेर्रा, तिलहुआ नारीपुर नाले पर एक अधूरी पुलिया को लेकर ग्रामीण कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में बनी यह पुलिया आधी-अधूरी छोड़ दी गई थी। ग्रामीणों की नाराजगी और मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को पुलिया का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पुलिया निर्माण में हुए कथित घोटाले की जांच और पुलिया का कार्य पूरा कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे ब्लॉक, तहसील और जिला मुख्यालय पर घेराव कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। मंगलवार को समाजसेवी रेखा सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने पुलिया पर धरना दिया। सुनीता उर्फ सोना देवी यादव भी कई दिनों से महिलाओं के साथ प्रदर्शन कर रही हैं।
बुधवार को मछलीशहर के नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव ने अधूरी पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिया निर्माण में केवल खंभे बनाकर छोड़ दिए गए हैं। यह जांच का विषय है। तहसीलदार ने जानकारी दी कि पुलिया के निर्माण की फाइल खोजी जा रही है, ताकि पता चल सके कि इसका निर्माण किस निधि से हुआ था।
सुजानगंज के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) राकेश मिश्रा भी अधूरी पुलिया स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और पुलिया का निरीक्षण किया। बीडीओ मिश्रा ने कहा कि पुलिया निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है। उन्होंने बताया कि यह मामला 2012 से जुड़ा हुआ है और पुराना होने के कारण फाइल खोजी जा रही है। फाइल मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ राकेश मिश्रा ने ग्राम सभा बेर्रा और नारीपुर के ग्राम प्रधानों और सचिवों को पुलिया के दोनों ओर उगी कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कराने का निर्देश भी दिया है।

About Author