Jaunpur news सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मंत्री गिरीशचंद्र यादव के घर, दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे मंत्री गिरीशचंद्र यादव के घर, दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक समसपुर पनियरिया पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के आवास पर पहुंचकर उनके दिवंगत पिता सवधु यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
इसके बाद सीएम योगी ने घर के भीतर जाकर मंत्री की माता सहित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दुख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। लगभग 10 मिनट तक चले इस मुलाकात में माहौल भावुक दिखाई दिया।
बाहर निकलकर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद बड़ी संख्या में खड़े आमजन और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। थोड़ी देर बाद वह हेलीपैड की ओर रवाना हो गए, जहां से दोपहर 1:45 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान किया।
हेलीपैड पर भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और विधायकों से भी उन्होंने संक्षिप्त वार्ता की। इसी दौरान डीआईजी वैभव कृष्ण, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिले की कानून-व्यवस्था एवं हालात की जानकारी सीएम को दी। पूरी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
इस दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण मंत्री डॉ. स्वतंत्रदेव सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे और सीएम योगी के साथ ही वाराणसी के लिए रवाना हुए।

