December 11, 2025

Jaunpur news अधिवक्ता समिति चुनाव को लेकर हुई बैठकअधिवक्ता समिति चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी का गठन

Share

अधिवक्ता समिति चुनाव को लेकर हुई बैठक
अधिवक्ता समिति चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी का गठन

मछलीशहर,जौनपुर।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हुबेदार पटेल की अध्यक्षता में वुधवार को अधिवक्ता भवन में बैठक हुई।जिसमें अधिवक्ता संघ के चुनाव एवं आय व्यय आदि मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ।एल्डर्स कमेटी का भी गठन हुआ।
अधिवक्ता समिति का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।आगामी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 5 सदस्यीय एल्डर्स कमेटी का गठन हुआ,जिसकी देखरेख में चुनाव कराया जायेगा।दिनेश चंद्र सिन्हा अध्यक्ष ,ब्रह्मदेव शुक्ला,यज्ञ नारायण सिंह,अशोक कुमार श्रीवास्तव, हरि नायक तिवारी सदस्य नामित किए गए। इसके साथ ही बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि पूर्व के महामंत्री अपने कार्यकाल के आय व्यय देगी।जिसको 5 सदस्यीय परीक्षण करेगी।बैठक में महामंत्री नन्द लाल यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता राम आसरे द्विवेदी,सरजू प्रसाद बिंद,इंदु प्रकाश सिंह,प्रेम बिहारी यादव,आर पी सिंह,जितेंद्र श्रीवास्तव,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,रघुनाथ प्रसाद,विनय पांडेय,अजय सिंह,ललित मोहन तिवारी,कुंवर भारत सिंह,सुरेन्द्र कुमार,आलोक विश्वकर्मा,अशोक मिश्रा आदि उपस्थित थे।

About Author