December 11, 2025

Jaunpur news बदलापुर विधानसभा में विकास की बड़ी पहल: 28 महत्वपूर्ण सड़कों की विशेष मरम्मत जल्द शुरू, टेंडर प्रक्रिया पूरी

Share

बदलापुर विधानसभा में विकास की बड़ी पहल: 28 महत्वपूर्ण सड़कों की विशेष मरम्मत जल्द शुरू, टेंडर प्रक्रिया पूरी

जौनपुर बदलापुर। विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकसित करने और स्थानीय जनता के आसान आवागमन को सुगम बनाने के संकल्प के साथ बदलापुर विधानसभा क्षेत्र की 28 प्रमुख सड़कों की विशेष मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। इन सभी मार्गों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिससे निर्माण कार्य की राह साफ हो गई है।

कई मार्ग पूर्व में जिला पंचायत तथा अन्य विभागों के अधीन थे, जिन्हें जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव के आधार पर लोक निर्माण विभाग में स्थानांतरित करा दिया गया है, ताकि इनके निर्माण व मरम्मत में तेजी लाई जा सके।

विशेष मरम्मत और नवनिर्माण के लिए चयनित सभी मार्ग अत्यधिक जर्जर स्थिति में थे, जिसके चलते स्थानीय लोगों को वर्षों से आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब इन मार्गों के सुधरने से क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास गति दोनों में बड़ा सुधार होगा।

विशेष मरम्मत/नवनिर्माण के लिए चयनित 28 मार्गों की सूची —

  1. यूनियन बैंक महराजगंज–डेल्हूपुर–सरायबिभार ब्राह्मण बस्ती मार्ग (200 मी. सीसी सहित)
  2. बटाऊबीर–मई–नौपेड़वा मार्ग से दायें बदलापुर खुर्द सम्पर्क मार्ग (250 मी. सीसी सहित)
  3. रामपुर सम्पर्क मार्ग
  4. हरिहरपुर पानी की टंकी–बछुआर–नखरा–नरवारी सम्पर्क मार्ग
  5. मुहकुचा–रामनगर मार्ग
  6. मेढ़ा बाज़ार–रतासी बघाड़ी पिच मार्ग
  7. इनामीपुर–बछाड़ी सम्पर्क मार्ग (पुनर्निर्माण)
  8. कछौरा गिरी बस्ती मार्ग
  9. निदुरपुर ब्राह्मण बस्ती मार्ग
  10. सिंघावल सम्पर्क मार्ग
  11. भलुवाही–हरीजन बस्ती पश्चिमी मार्ग
  12. बबुरा (एनएच-56 से पुरा मुकुंद होकर) विद्यापति तिवारी घर तक मार्ग
  13. कबेली शहरदारी अनुसूचित जाति बस्ती मार्ग
  14. बहाउद्दीनपुर मार्ग
  15. कृष्णापुर–गौरा सम्पर्क मार्ग
  16. रामनगर–गढ़ा गोपालपुर रोड से बायें गोपालपुर खास मार्ग
  17. सियरावासी पिच रोड–सियरावासी खास मार्ग
  18. रामनगर–रमनीपुर मार्ग से बायें भूपतिपुर मार्ग
  19. एनएच-56 से बलुवा सम्पर्क मार्ग
  20. लेदुका–छंगापुर मार्ग
  21. भोंसिला हरिजन बस्ती मार्ग
  22. इलाहाबाद–गोरखपुर मार्ग किमी-94 से दायें सलेखनपट्टी/बनगांव मार्ग
  23. प्रयागराज–गोरखपुर मार्ग किमी-99 से बायें रामनगर–रमनीपुर मार्ग
  24. मितावां खास मार्ग
  25. देवापुर अनुसूचित एवं सामान्य जाति बस्ती मार्ग
  26. बेदौली संपर्क मार्ग
  27. बेदौली चौरसिया बस्ती मार्ग
  28. देनुआ सम्पर्क मार्ग

विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने सभी ग्राम सभाओं व क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि निर्माण कार्य शुरू होने पर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, ताकि सभी मार्ग मजबूत और टिकाऊ बन सकें और लंबे समय तक जनता को सुविधा प्रदान कर सकें।

About Author