December 11, 2025

Jaunpur news कर्मचारी संघ चुनाव के लिए हुआ नामांकन

Share

कर्मचारी संघ चुनाव के लिए हुआ नामांकन

12 को होगी नाम वापसी, 15 को होगा मतदान

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ चुनाव 2025 के नामांकन जारी कर दिए गए हैं। नाम वापसी 12 दिसंबर को और मतदान 15 दिसंबर को होगा। अध्यक्ष पद के लिए डॉ स्वतंत्र कुमार और वारिंद्र यादव ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष पद हेतु सुशील कुमार प्रजापति, धीरज कुमार श्रीवास्तव, हेमंत कुमार दूबे उम्मीदवार हैं। महामंत्री पद के लिए राधेश्याम सिंह, ऋषि रघुवंशी और जैसलाल यादव ने नामांकन किया हैं। संयुक्त मंत्री के पद के लिए कैलाश नाथ यादव और श्री दूधनाथ यादव मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद का एकमात्र उम्मीदवार उमाशंकर यादव हैं। सदस्य पद के लिए 11 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिनमें बृजेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, मनु मिश्रा, विनोद कुमार गौतम, छोटे लाल यादव, विजय कुमार यादव, डॉ दिलगीर हसन, दो बार अनिल कुमार सिंह (वित्त एवं कु. कार्य), डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, और अखिलेश कुमार शुक्ला शामिल हैं। आगामी चुनाव में कर्मचारी संघ के पदाधिकारी चुने जाएंगे। नामांकन चुनाव अधिकारी प्रो. सुरजीत यादव, प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ नीतेश जायसवाल की देखरेख में हुआ। चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी यूनिवर्सिटी कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में शांतिपूर्ण ढंग से सक्रिय भागीदारी करें।

About Author