December 10, 2025

Jaunpur news मछलीशहर–जंघई मार्ग पर बढ़ता सड़क हादसों का ग्राफ, लापरवाही और तेज रफ्तार बन रही बड़ी वजह

Share


मछलीशहर–जंघई मार्ग पर बढ़ता सड़क हादसों का ग्राफ, लापरवाही और तेज रफ्तार बन रही बड़ी वजह


मछलीशहर–जंघई मार्ग के राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित होने के बाद इस मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि देखी जा रही है। हाल के अधिकांश हादसों में तेज रफ्तार वाहन, चालक की असावधानी और सड़क पर अचानक आ जाते छुट्टा गोवंश प्रमुख कारण बनकर सामने आए हैं।

मंगलवार की शाम बंधवा बाजार स्थित एक बाइक एजेंसी के सामने का ताजा मामला इसका सजीव उदाहरण है। सड़क पर तेज रफ्तार में जा रहा बाइक सवार अचानक असंतुलित होकर गिर पड़ा, जिसके बाद सामने से आ रही दो बोलेरो गाड़ियां बाइक से टकरा गईं। सौभाग्य से हादसा गंभीर नहीं हुआ और बाइक सवार को हल्की चोटों के साथ बचा लिया गया। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था, जो उसकी सुरक्षा में बड़ी लापरवाही दर्शाता है।

इसी दिन अदारी गांव में भी इसी राजमार्ग पर एक और दुर्घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ। लगातार बढ़ रहे हादसे यह संदेश देते हैं कि बिना हेलमेट और सुरक्षा उपकरणों के सड़क पर निकलना खुद को जोखिम में डालना है।

विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही आप स्वयं सावधानी से वाहन चला रहे हों, मगर सामने वाले की छोटी सी गलती भी आपकी जान पर भारी पड़ सकती है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को आधा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि सड़क हादसे कम होने के बजाय हर वर्ष बढ़ते जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने संबंधित विभागों से सड़क पर छुट्टा जानवरों को हटाने, गति नियंत्रण व्यवस्था को मजबूत करने और जागरूकता अभियान बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस मार्ग पर होने वाले हादसों की श्रृंखला को रोका जा सके।

About Author