December 10, 2025

Jaunpur news इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का किया रिहर्सल

Share

इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था का किया रिहर्सल

आतंकवादियों की हिट लिस्ट में नाम होने से स्पेशल कमांडो घेरे में रहेंगे सीएम

जौनपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर समसपुर पनियरिया गांव में वुधवार की देर शाम तक तैयारी युद्ध स्तर पर पूरी की गई । हेलीपैड स्थल का विस्तार करते हुए उसकी पूरी बैरिकेटिंग की गई। हेलीपैड स्थल से घर तक खेत की मेड़ और आसपास के गन्ने के खेत से होते हुए
घर तक पुलिस तैनात की कर दी गई।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव, सीओ सिटी देवेश सिंह के साथ लखनऊ से आए इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम के अधिकारियों ने घंटे देर तक कई चक्र में मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया।
बता दें कि प्रदेश के खेलकूद व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव के पिता सवधू यादव के निधन पर श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:25 पर राजकीय हेलीकॉप्टर से भकुरा गांव में उत्तर पूरवा पर बने हेलीपैड पर आएंगे। वहां से कार द्वारा समसपुर पनियरिया गांव में गिरीशचंद यादव के पैतृक आवास पर पहुंच कर
उनके पिता को श्रद्धांजलि देंगे और उनकी माता श्रीमती लाल पत्ती देवी के साथ अन्य परिवार जनों से मुलाकात करेंगे। महज आधे घंटे के इस अल्प कार्यकाल में वह हेलीपैड पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे।
सीएम परिजनों से मुलाकात कर फिर 12:45 पर हेलीपैड के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। वहां से 11:50 पर वाराणसी के लिए चले जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भकुरा गांव के उत्तर पूर्वा के बगल बना हेलीपैड का विस्तार किया गया । आतंकवादियों की हिट लिस्ट में मुख्यमंत्री का नाम शामिल होने के चलते उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। गांव की खेत, पगडंडी, मेड़ और राज्यमंत्री के आवास पर भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले करते हुए मुख्यमंत्री के स्पेशल कमांडो दस्ते की निगरानी में रहेगी।
बुधवार की देर शाम तक लखनऊ से आए अधिकारियों के दस्ते ने मुख्यमंत्री की फ्लीट पर जाकर हेलीपैड से लेकर उनके घर तक रिहर्सल किया और आगमन प्रस्थान को लेकर रूपरेखा तय की गई।

बाक्स

कई मंत्रियों का आज भी लग रहा जमावड़ा
जौनपुर। प्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पैतृक आवास पर शोक संवेदना जताने वालों का बुधवार को भी तांता लगा रहा।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बलदेव अलख, स्टांप एवं पंजीयन मंदिर रविंद्र जायसवाल,
कौशांबी के जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र सोनकर,
पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल,
मिर्जापुर के एमएलसी श्याम नारायण उर्फ विनीत सिंह, आजमगढ़ के एमएलसी विक्रांत सिंह ने राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से मुलाकात करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया और उनके पिता समाजसेवी सवधू यादव के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व राज्यमंत्री कुंवर वीरेंद्र सिंह, सुइथाकला ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी, व्यापार मंडल के वरिष्ठ नेता शकील अहमद, अनवारुल हक गुड्डू,
पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य, युसुफ खान , डॉ चन्द्रजीत मौर्य समेत दर्जनों मंत्री विधायक और सांसद यहां पैतृक आवास पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किये ।

बाक्स
20 मिनट तक परिजनों के बीच में रहेंगे मुख्यमंत्री

जौनपुर । प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव के पिता सवधु यादव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 मिनट परिजनों के बीच मौजूद रहेंगे। योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए परिजनों के साथ अन्य की भी सूची तैयार कर ली है ।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा घेरा के अंदर कितने लोग रहेंगे और कौन लोग बाहर रहेगे। इनमें कुछ चुनिंदा जनप्रतिनिधियों का भी नाम शामिल किया गया।
इस मामले में जिलाधिकारी डा दिनेशचन्द सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने मुलाकात के लिए भाजपा विधायक, जिलाध्यक्ष। मनोज श्रीवास्तव पप्पू समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम निर्धारित किया गया हैं।

About Author