December 10, 2025

Jaunpur news टप्पे बाज़ी गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

Share

इंद्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

टप्पे बाज़ी गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़

24 घंटे में बड़ा खुलासा, तीन को दबोचा, नकली नोटों का बंडल बरामद

सीसीटीवी व मुखबिर की मदद से रेलवे स्टेशन के पीछे से गिरफ्तारी

खेतासराय,जौनपुर।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खेतासराय थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह की टीम ने बुधवार को अंतर्जनपदीय टप्पे बाज गिरोह का बड़ा खुलासा किया है।
पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को घेराबंदी करके पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कागज व गत्ते से तैयार कथित नोटों की गड्डी और गहने बेचकर जुटाई गई पाँच हज़ार नकदी रकम बरामद कर घटना का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव की निगरानी में यह कार्रवाई की गई।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सटीक सूचना पर रेलवे स्टेशन खेतासराय के पीछे आईडियल स्कूल के पास से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरबिंद कुमार यादव, विमल कुमार और मनोज कुमार के रूप में हुई है, वह आजमगढ़ जनपद के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार इनके खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में मो. तारिक अंसारी, अनिल कुमार पाठक, सतेंद्र यादव, वीरेंद्र प्रसाद, ब्रजेश मिश्रा, न्यायाधीश वर्मा और आशुतोष तिवारी शामिल रहे ।

About Author