Jaunpur news मड़ियाहूँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गुम हुए 6 मोबाइल फोन बरामद, मालिकों को किए गए सुपुर्द
मड़ियाहूँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गुम हुए 6 मोबाइल फोन बरामद, मालिकों को किए गए सुपुर्द
जौनपुर मड़ियाहूँ,। थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन खोजकर वापस दिलाने में एक और सराहनीय कार्य किया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने www.ceir.gov.in पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 06 मोबाइल फोन बरामद किए और उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया।
बरामद मोबाइलों को पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत कब्जे में लेकर सत्यापन किया गया, जिसके बाद सभी मोबाइल उनके धारकों को सुपुर्द किए गए। पुलिस की इस तत्परता से मोबाइल मालिकों ने राहत की सांस ली और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
बरामद मोबाइल फोन एवं उनके मालिकों के नाम—
- असकर मोहम्मद, निवासी सलारपुर काला, सम्भल — OPPO CPH 2579
- साहबलाल यादव, निवासी किशुनपुर, मड़ियाहूँ — VIVO Y12
- शशिकांत मिश्रा, निवासी ककराही, मड़ियाहूँ — OPPO A54
- राकेश कुमार, निवासी नेवढिया बाजार — Realme 9 Pro
- दीपचंद्र प्रजापति, निवासी अभयचंद्र पट्टी — VIVO T3X 5G
- शेख मोहम्मद कैशर, निवासी जयरामपुर, मड़ियाहूँ — Redmi DRN 471
मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह
क.आ. विनोद कुमार
म.क.आ. अनामिका शर्मा
का. बाल्मीकी विश्वकर्मा
का. विवेकानंद राजभर
का. विष्णु शरण तिवारी
का. अजय कुमार सिंह
मड़ियाहूँ पुलिस की यह कार्रवाई तकनीक के कुशल उपयोग और जनता की शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता का बेहतर उदाहरण है।
