Jaunpur news सचिवों के सत्याग्रह आंदोलन का नया चरण शुरू: डॉ. प्रदीप सिंह साइकिल से पहुंचे क्षेत्र, सरकार तक संदेश पहुंचाने की मुहिम तेज
सचिवों के सत्याग्रह आंदोलन का नया चरण शुरू: डॉ. प्रदीप सिंह साइकिल से पहुंचे क्षेत्र, सरकार तक संदेश पहुंचाने की मुहिम तेज
सिरकोनी, जौनपुर। संसाधनों की कमी, भत्तों में बढ़ोतरी और कार्य परिस्थितियों में सुधार की मांग को लेकर चल रहे सचिवों के सत्याग्रह आंदोलन ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया। ब्लॉक सिरकोनी के सचिव डॉ. प्रदीप सिंह ने साइकिल से अपने कार्यक्षेत्र का भ्रमण करते हुए सरकार तक अपनी आवाज पहुँचाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया।
डॉ. सिंह ने क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात कर विभिन्न शासकीय योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण सूची, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं और ग्राम स्तर के विकास कार्यों की प्रगति का भी निरीक्षण किया। उनका कहना है कि सचिव चाहते हैं कि बेहतर कार्य निष्पादन के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ, ताकि ग्रामीण विकास के लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने बताया कि वाहन भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन अब तीसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। इस चरण में प्रदेशभर के सचिव यंत्र चालित वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे और केवल साइकिल, टोटो जैसे साधनों से ही विभागीय कार्यों को अंजाम देंगे, ताकि सरकार को संदेश दिया जा सके कि बिना उचित भत्ता और संसाधन दिए कर्मचारियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालना उचित नहीं है।
जौनपुर के सभी विकासखंडों में सचिव सविनय अवज्ञा के तहत आज से साइकिल एवं अन्य यंत्रविहीन वाहनों से ही क्षेत्रीय भ्रमण और विभागीय बैठकों में पहुँचे। आंदोलन के प्रथम दिन सचिवों की यह एकजुटता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
डॉ. सिंह ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर काम निर्बाध जारी रहेगा और सत्याग्रह पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।
