Jaunpur news जौनपुर–प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम से यात्री बेहाल, रेलवे फाटक बंद होते ही एक किलोमीटर तक थमीं गाड़ियां
जौनपुर–प्रयागराज मार्ग पर भारी जाम से यात्री बेहाल, रेलवे फाटक बंद होते ही एक किलोमीटर तक थमीं गाड़ियां
मुंगरा बादशाहपुर। जौनपुर–प्रयागराज मार्ग पर जाम की समस्या इन दिनों विकराल रूप लेती जा रही है। रेलवे फाटक बंद होते ही हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। पिछले दो दिनों से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जाम की लंबाई एक किलोमीटर से भी अधिक पहुंच गई। छोटे-बड़े वाहन घंटों तक फंसे रहे, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को कड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।
यात्रियों का कहना है कि फाटक बंद होने पर जाम की स्थिति रोज बनती है, लेकिन बीते दिनों हालात और भयावह हो गए। ठंड के मौसम में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएँ घंटों तक रास्ते में फंसे रहे। वहीं नगर पालिका परिषद ने एक वर्ष पहले पड़ाव अड्डे तक वैकल्पिक पार्किंग की योजना तैयार की थी, मगर वाहन चालकों ने इसका पालन नहीं किया।
स्थिति यह है कि निर्धारित पार्किंग क्षेत्र का उपयोग न करके वाहन चालक मुख्य चौराहों व तिराहों पर मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर देते हैं। इससे यातायात और अधिक बाधित होता है और आम जनता की दिक्कतें बढ़ जाती हैं।
मुंगरा बादशाहपुर के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि जाम से निपटने के लिए दो होमगार्डों को लगातार ड्यूटी पर लगाया गया है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से जल्द समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई और वाहन चालकों की अनुशासनहीनता पर नियंत्रण नहीं हुआ तो जाम की समस्या आने वाले दिनों में और गंभीर हो सकती है।
