December 8, 2025

Jaunpur news भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार को रौंदकर फरार हुआ कार चालक, मौके पर मौत; साइकिल सवार वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

Share

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार को रौंदकर फरार हुआ कार चालक, मौके पर मौत; साइकिल सवार वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के सवनसा गांव के पास सोमवार की दोपहर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पहले बाइक और साइकिल की आपसी टक्कर हुई, जिसके कुछ ही क्षण बाद तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को बेरहमी से रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साइकिल सवार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

घटना के अनुसार बेलवा गांव निवासी अमित चौहान (35 वर्ष) पुत्र हौसला चौहान बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी समय भैरोपुर गांव निवासी चंद्रशेखर (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामदवर साइकिल से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। सवनसा गांव के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

इसी बीच हाईवे से गुजर रहा एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर अमित चौहान को कुचलते हुए निकल गया। गंभीर चोटों की वजह से अमित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साइकिल सवार चंद्रशेखर भी बुरी तरह घायल हुए।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सड़क पर फैले मलबे को हटवाकर यातायात सुचारू कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चंद्रशेखर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है।

About Author