December 8, 2025

Jaunpur news युवक ने जंगल में फंदे से दी जान, दो माह बाद होनी थी बेटी की शादी—परिवार में मचा कोहराम

Share


जौनपुर में युवक ने जंगल में फंदे से दी जान, दो माह बाद होनी थी बेटी की शादी—परिवार में मचा कोहराम

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के ईशापुर (बंजारी) गांव के समीप स्थित जंगल में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की हृदयविदारक घटना सामने आई है। मृतक की पहचान अमावांखुर्द गांव निवासी लक्ष्मी शंकर यादव उर्फ पप्पू यादव के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार, युवक रविवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सोमवार की सुबह खेत की सिंचाई करने गए एक व्यक्ति ने करीब 500 मीटर दूर जंगल में चिलबिल के पेड़ से झूलता शव देखा तो वह सन्न रह गया। तुरंत गांववालों और मृतक के परिवार को सूचना दी गई।

खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी दुलारी देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जबकि दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। परिवार के अनुसार, दो माह बाद मृतक की बेटी की शादी तय थी, लेकिन उससे पहले ही उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन बिलख-बिलखकर रोते हुए बदहवास पड़े रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कुछ समय से नशे की लत का शिकार था और संभवतः इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

सूचना पर थानाध्यक्ष यजुवेन्द्र सिंह और चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About Author