January 25, 2026

Jaunpur news डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले कफ सिरफ प्रकरण पर सख्त कार्रवाई होगी, विपक्ष परिवारवाद में उलझा; 2027 में फिर बनेगी भाजपा की प्रचंड बहुमत सरकार

Share

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले कफ सिरफ प्रकरण पर सख्त कार्रवाई होगी, विपक्ष परिवारवाद में उलझा; 2027 में फिर बनेगी भाजपा की प्रचंड बहुमत सरकार

जौनपुर। राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री के पैतृक गाँव समस पनियरिया में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी स्पष्ट बातें रखीं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि कोडीन कफ सिरफ प्रकरण की जांच तेजी से जारी है और सरकार किसी भी दोषी को छोड़ने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले यह स्पष्ट हो जाएगा कि मौतें कितनी हुईं और किनकी लापरवाही थी—उसके बाद कठोर कार्रवाई निश्चित है।

पत्रकारों द्वारा यूपी की कानून व्यवस्था पर पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि
“अखिलेश यादव के कार्यकाल की तुलना योगी सरकार से कीजिए, तो स्पष्ट दिखेगा कि तब हत्या, लूट, बलात्कार और कब्जों की घटनाएं अधिक थीं। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से कहीं मजबूत और बेहतर है।”

बिहार में मतदाता सूची से हटाए गए नामों को लेकर विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वहां करीब 65 लाख नाम SIR प्रक्रिया के तहत हटाए गए, जिनमें मृतक, बच्चे और घुसपैठिए शामिल थे।
उन्होंने कहा—
“लोकतंत्र की शुचिता के लिए SIR उतना ही जरूरी है जितना मन की शुचिता के लिए योग।”
उन्होंने दावा किया कि विपक्ष इसी कारण हताश और निराश है क्योंकि विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त मिली।

अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि
“किसी भी अखबार या चैनल की पुरानी रिपोर्ट देख लीजिए, सच्चाई सामने आ जाएगी और अखिलेश यादव का जवाब खुद मिल जाएगा।”

आगामी चुनाव पर बड़ा दावा करते हुए उन्होंने कहा कि
“भाजपा 2027 में 2017 का इतिहास दोहराएगी और करीब 315 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी।”

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने तंज कसा कि
“सपा परिवारवाद के जाल में फंसी पार्टी है। पार्टी में अध्यक्ष से लेकर सांसद-विधायक तक अधिकतर लोग एक ही परिवार के हैं। विपक्ष खुद असंगठित है, ऐसे में सरकार पर हमलावर होने का उनका दावा सिर्फ दिखावा है।”

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का यह बयान राजनीति के कई मुद्दों को नई दिशा देता नजर आया, वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता के हितों और कानून व्यवस्था पर सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

About Author