December 8, 2025

Jaunpur news किड्स वर्ल्ड स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता दिल

Share

किड्स वर्ल्ड स्कूल में रंगारंग वार्षिकोत्सव, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता दिल

जौनपुर। नगर की राज कॉलोनी स्थित किड्स वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मैंनेजर नूतन यशपाल सिंह ने किया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, एसडीएम सदर और तहसीलदार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक नृत्यों और आकर्षक गीतों से हुई, जिनमें साउथ मिक्सिंग और मराठी थीम पर आधारित प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से सराही गईं। छोटे बच्चों की मनभावन प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों को लंबे समय तक मंत्रमुग्ध रखा।

स्कूल परिसर में लगे स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। खेलकूद से जुड़े रोमांचक गतिविधियों ने बच्चों के उत्साह को और बढ़ाया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि आज के तकनीकी युग में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ तकनीकी कौशल से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने खेलकूद व योग के महत्व पर भी ज़ोर दिया। एसडीएम सदर महेश कुमार ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण संभव है, और एक विकसित राष्ट्र के लिए शिक्षा तथा स्वास्थ्य दोनों ही मजबूत आधार हैं।

कार्यक्रम में अध्यापक सुमित मौर्य, सरिता दूबे, कुसुम पाठक सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा और आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

About Author