Jaunpur news 14 से 22 दिसंबर तक चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान, पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
14 से 22 दिसंबर तक चलेगा सघन पल्स पोलियो अभियान, पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक
जौनपुर सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सघन पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ी को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से सुरक्षित रखा जा सके।
इस राज्यव्यापी अभियान में जौनपुर के अलावा आगरा, अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या, बदायूं, भदोही, बांदा, चंदौली, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हाथरस, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मऊ, मथुरा, मिर्जापुर, पीलीभीत, सोनभद्र, उन्नाव और वाराणसी जनपद भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि जौनपुर जिले में वर्ष 2007 के बाद, पूरे प्रदेश में 2010 के बाद और देशभर में 2011 के बाद पोलियो का कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ। भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में अब भी कभी-कभार मामले सामने आते हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर भारत में लगातार पोलियो उन्मूलन अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि बीमारी की वापसी की कोई गुंजाइश न रहे।
