January 25, 2026

Jaunpur news कोलकाता से जफराबाद पहुंचीं दो युवतियाँ, नाराजगी में घर छोड़ने के बाद पुलिस ने सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया

Share


कोलकाता से जफराबाद पहुंचीं दो युवतियाँ, नाराजगी में घर छोड़ने के बाद पुलिस ने सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया


जफराबाद थाना क्षेत्र में उस समय लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ जब कोलकाता से आई दो युवतियाँ रेलवे स्टेशन पर रोती हुई दिखाई पड़ीं। दोनों युवतियाँ—बुन्ना बानी पुत्री अब्दुल मजीद और हिना परवीन पुत्री भिनर अली, जो कोलकाता के चाचून मालदा थाना क्षेत्र की जामगाछी और मालचा की रहने वाली हैं—शनिवार को किसी बात से नाराज़ होकर अपना घर छोड़कर ट्रेन से जफराबाद पहुँची थीं।

स्टेशन परिसर में उनके रोते हुए मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले जाकर सुरक्षित रखा। पूछताछ के बाद पुलिस ने तुरंत उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही परिवारजन रविवार शाम को कोलकाता से जफराबाद पहुंचे और आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद दोनों बेटियों को साथ लेकर वापस लौट गए। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में रही और युवतियों को सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

About Author