January 25, 2026

Jaunpur news चौरा माता मंदिर तक सी सी रोड बनने से ग्रामीणों में हर्ष

Share

चौरा माता मंदिर तक सी सी रोड बनने से ग्रामीणों में हर्ष

विकास खंड मछलीशहर के बामी गांव में मुख्य सड़क से चौरा माता मंदिर तक सी सी रोड बनने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। लगभग ढाई सौ मीटर लम्बी सी सी रोड बन जाने से ग्रामीणों को मंदिर तक पहुंचने में सहूलियत होगी।इस मंदिर पर ग्रामीण कई पीढ़ियों से चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र में देवी पूजन के लिए आते हैं और नौ दिन देवी पाठ होने के बाद नवरात्र के आखिरी दिन सामूहिक रूप से हवन करते हैं।गांव में पड़ने वाले शादी विवाह के समय इसी मंदिर से आशिर्वाद लेकर दूल्हा बारात ले जाता है। खेतों में फसल होने पर मंदिर तक श्रद्धालुओं को मेड़ों से होकर गुजरना पड़ता था।पक्का रास्ता बन जाने से ग्रामीणों की बहुत पुरानी मांग पूरी हो गई है।
बामी गांव के प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत निधि से इस मार्ग का निर्माण करवाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह का आभार व्यक्त किया है।

About Author