December 10, 2025

Jaunpur news कुंवरपुर से गंगापुर मार्ग का निर्माण शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर

Share

कुंवरपुर से गंगापुर मार्ग का निर्माण शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर
450 मीटर की सड़क बनेगी, मंत्री के निर्देश पर कार्य आरंभ

जौनपुर। ग्रामसभा कुंवरपुर (गंगापुर), तहसील मछलीशहर क्षेत्र के लंबे समय से उपेक्षित मुख्य मार्ग के निर्माण का कार्य शनिवार को शुरू हो गया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश कार्यालय सह-प्रभारी तथा राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर के सहयोग और प्रयास से यह महत्वपूर्ण सड़क स्वीकृत कराई गई है।

भासपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अनिल प्रकाश राजभर ने ग्रामीणों की मांग पर विशेष निर्देश जारी करते हुए कुंवरपुर नहर से पोला चौहटा तक लगभग 450 मीटर लंबे मुख्य मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। यह निर्माण कार्य लगभग 50 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है।

सड़क निर्माण शुरू होते ही कुंवरपुर सहित आसपास के गांवों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग आवागमन, जनसुविधा और स्थानीय विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके बन जाने से हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा और लंबे समय से हो रही परेशानियां दूर होंगी।

मंत्री अनिल प्रकाश राजभर की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहनीय कदम बताया है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि सड़क पूरी तरह बनने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। क्षेत्रवासियों के निवेदन पर मंत्री जी ने आश्वासन दिया है कि वे अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाएंगे।

राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह मार्ग उसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है।

About Author