Jaunpur news गोपीघाट पर मिला 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव, ठंड से मौत की आशंका
गोपीघाट पर मिला 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव, ठंड से मौत की आशंका
सुबह गोपीघाट इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर उपनिरीक्षक अपनी टीम और कोबरा के जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। वहाँ पहुँचने पर पता चला कि करीब 65 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति मृत अवस्था में लेटा हुआ था।
स्थानीय निवासियों और आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक पिछले कई दिनों से गोपीघाट पर ही रह रहा था और भिक्षा मांगकर अपना जीवनयापन करता था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि अत्यधिक ठंड की वजह से उसकी मौत हुई होगी।
जांच के दौरान मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई, जिसमें उसकी जैकेट की जेब से आधार कार्ड बरामद हुआ। आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम जगदीश सोरी, पिता मिलाप सोरी, निवासी अटल चौक, कन्नेवाडा, कराही, जिला बलोद (छत्तीसगढ़) पाया गया।
कोबरा टीम की सहायता से शव को मोर्चरी हाउस भेजा गया। पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मौके पर शांति बनी हुई है और किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं पाई गई।
