December 10, 2025

Jaunpur news दबंगों ने कब्ज़े की नीयत से प्रार्थी की जमीन पर कराया निर्माण, विरोध पर नाबालिग से छेड़खानी आरोप; पुलिस से कार्रवाई की मांग

Share

दबंगों ने कब्ज़े की नीयत से प्रार्थी की जमीन पर कराया निर्माण, विरोध पर नाबालिग से छेड़खानी आरोप; पुलिस से कार्रवाई की मांग

जौनपुर। लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र के मण्डवीवर उर्फ पचहटिया गांव में शुक्रवार देर रात जमीन के पुराने विवाद को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। गांव के ही सूरज राय व चादू राय पुत्रगण मुरारी राय, जो दबंग और भू-माफिया प्रवृत्ति के बताये जाते हैं, अपने साले, जीजा, एक बिल्डिंग ठेकेदार और करीब 30–35 मजदूरों के साथ प्रार्थी की जमीन पर जबरन निर्माण करने पहुंच गए।

प्रार्थी के अनुसार घटना रात लगभग 9:30 बजे की है। जब परिवार ने निर्माण का विरोध किया तो आरोप है कि सूरज राय, चादू राय एवं उनके साथ आए लोगों ने प्रार्थी की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ जबरन छेड़खानी की और धमकी दी कि “आज इसका ऐसा हाल कर दो कि समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक न रहे।” लड़की की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जुटे, तब जाकर किसी तरह उसकी इज्जत बची।

प्रार्थी ने मौके से चौकिया चौकी व डायल 112 पर सूचना दी, जिसका वीडियो उसके पास मौजूद है। घटना के दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और फिर मौके से भाग निकले।

उल्लेखनीय है कि विवादित जमीन आराजी सं. 826 व 827 पर मुं0 शहर न्यायालय जौनपुर द्वारा वर्ष 1991 से स्थगन आदेश प्रभावी है, जिसकी अगली तिथि 22 जनवरी 2026 निर्धारित है। दो दिन पूर्व लेखपाल व चौकी इंचार्ज भी विपक्षियों को निर्माण रोकने की हिदायत दे चुके थे।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने तथा जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की मांग की है।

About Author