December 10, 2025

Jaunpur news कोडिंन कफ सिरप मामले में सभी माफिया जाएंगे जेल, डिप्टी सीएम

Share

इन्द्रजीत सिंह मौर्य की रिपोर्ट

कोडिंन कफ सिरप मामले में सभी माफिया जाएंगे जेल, डिप्टी सीएम

जौनपुर समेत पूर्वांचल में हुई कार्रवाई पर ड्रग अफसर को दो शाबाशी

जौनपुर। प्रदेश में लाखों की अवैध नारकोटिक और कोडिंन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले को लेकर
संसद से लेकर सड़क तक सियासी भूचाल मचाने वाले मामले में शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जौनपुर जनपद में प्रदेश सरकार के खेलकूद युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में साफ शब्दों में कहा कि इस कारोबार में लिप्त सभी सफेदपोश माफियाओं को जेल भेजा जाएगा।
प्रदेश सरकार ने इसके लिए एसआईटी जांच बैठा दी है।
देश के विभिन्न प्रांतो में मासूम बच्चों की जान लेने वाले नशे के इन सौदागरों को किसी प्रकार बक्शा नहीं जाएगा।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जौनपुर, वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों में ड्रग विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में काफी बेहतर कार्य किया है।
गोपनीय तरीके से शासन द्वारा गठित जांच एजेंसियों के रडार पर वाराणसी के पिता पुत्र शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल हो अथवा अमित सिंह टाटा, एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह
से लेकर सहारनपुर और मेरठ वाले माफिया
जैसे कितने बड़े राजदार हो कानून के फंदे से कोई बच नहीं पाएगा।
देश की विभिन्न जांच एजेंसियां इस मामले में बड़े पैमाने पर अपना कार्य कर रही है। जांच एजेंसियों के रडार पर ऐसे सभी दवा माफिया पूरी तरह से आ चुके हैं।
जिन्होंने इस काले धंधे से जुड़कर करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति बनाई है।

About Author