Jaunpur news तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने छीनी जान: अज्ञात चालक पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने छीनी जान: अज्ञात चालक पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी
जौनपुर। पिलकिछा तिराहे के निकट डिहिया मार्ग पर गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत और उसके भाई-बहन के घायल होने की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। घटना के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसके फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के अनुसार, सरपतहा थाना क्षेत्र के अमावा कला निवासी गोकुल विश्वकर्मा का 19 वर्षीय पुत्र अंकित अपनी बहन चिंकी और भाई दिव्यांशु को बाइक पर बैठाकर सिकरारा स्थित अपनी मौसी के घर जा रहा था। जैसे ही वह पिलकिछा तिराहे के पास पहुँचा, सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रही बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। छोटे भाई-बहन का इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और सुरागों के आधार पर आरोपी चालक की तलाश कर रही है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
