December 10, 2025

Jaunpur news सफाई कर्मियों से मारपीट का आरोप: शाहगंज में भड़का आक्रोश,

Share


सफाई कर्मियों से मारपीट का आरोप: शाहगंज में भड़का आक्रोश, सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर आरोपी के घर के बाहर लगाया कूड़े का ढेर

जौनपुर। शाहगंज नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ कथित मारपीट के बाद शनिवार को सफाई कर्मचारी भड़क उठे और हड़ताल पर चले गए। करीब छह घंटे तक नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। आक्रोशित सफाई कर्मियों ने विरोध के तौर पर आरोपी युवक के घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा दिया।

घटना आजमगढ़ रोड स्थित महिला चिकित्सालय के पास हुई, जहां कूड़ा उठाने पहुंचे दो सफाई कर्मचारियों और एक ड्राइवर का एक युवक से विवाद हो गया। आरोप है कि युवक ने मामूली कहासुनी के दौरान दोनों सफाई कर्मियों को थप्पड़ मार दिए, जिसके बाद सभी कर्मचारी काम छोड़कर हड़ताल पर बैठ गए।

विरोध में सड़क पर डाला कूड़ा, फिर आरोपी के घर के बाहर उतारा

गुस्साए सफाई कर्मियों ने ट्रैक्टर में भरे कूड़े को बीच सड़क पर गिराकर मार्ग बाधित कर दिया। पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों के काफी प्रयासों के बाद सड़क का कूड़ा तो हटवा दिया गया, लेकिन कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से कूड़ा उठाकर आरोपी के घर और दुकान के बाहर ढेर लगाकर विरोध जारी रखा।

पुलिस ने कर्मचारियों को समझाया, शिकायत मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन

सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक केके सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल खत्म की। लगभग छह घंटे बाद जेसीबी की मदद से कूड़ा हटाकर ट्रैक्टर में लादकर ले जाया गया।

प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि घटना से संबंधित कोई भी लिखित तहरीर अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


About Author