Jaunpur news दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, चार गंभीर घायल; वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
चंदवक में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, चार गंभीर घायल; वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के वाराणसी–आजमगढ़ मार्ग पर स्थित तरांव मोड़ के पास शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
पहली मोटरसाइकिल पर सवार सचिन यादव (21 वर्ष) पुत्र सेवालाल यादव, निवासी चांदपुर लालगंज (आजमगढ़) और अनिल यादव (30 वर्ष) पुत्र साहब लाल यादव, निवासी कछवन (चंदवक) चंदवक से चेवार की ओर जा रहे थे।
दूसरी मोटरसाइकिल पर शिवम यादव (28 वर्ष) पुत्र जगदीश यादव तथा रवि राम (27 वर्ष) पुत्र लालमन, दोनों निवासी चेवार, आजमगढ़ की दिशा से आ रहे थे। मोड़ के समीप दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए।
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए चारों को तत्काल वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
