December 10, 2025

Jaunpur news एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा जिलाधिकारी व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित

Share

एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा जिलाधिकारी व एसपी ने किया औचक निरीक्षण, शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित

जौनपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा को शांति, पारदर्शिता और नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने टी.डी. कॉलेज सहित जनपद के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों के परिजनों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने ट्रैफिक, सुरक्षा व्यवस्था तथा उपलब्ध सुविधाओं को लेकर अभिभावकों की प्रतिक्रियाएँ भी जानी और सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला कांस्टेबल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए इंटेलिजेंस यूनिट व निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि पूरी परीक्षा जनपद में पूर्णतः शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अलग-अलग टीमों को लगाया गया है, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और एसपी ने केंद्र व्यवस्थापकों तथा पुलिस बल को पूरे सतर्कता भाव के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। साथ ही परीक्षार्थियों व उनके परिजनों को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के बाहर मौजूद अभ्यर्थियों के परिजनों के साथ आए छोटे बच्चों को चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया।

जिले में लगभग 67 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। प्रशासन की सतर्कता और प्रभावी प्रबंधन के चलते परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।

About Author