January 25, 2026

Jaunpur news बीबीगंज पुलिस चौकी का डीएम ने किया लोकार्पण

Share

बीबीगंज पुलिस चौकी का डीएम ने किया लोकार्पण

चौकी बनने से कानून व्यवस्था को मिलेगी मजबूती: डा कौस्तुभ

शाहगंज, जौनपुर।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बीबीगंज चौकी का जिलाधिकारी डा दिनेश चंद्र ने गुरुवार को लोकार्पण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ भी मौजूद रहे। उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नयी पुलिस चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बल मिलेगा। जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व शांति व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि जौनपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या समेत चार जिलों के बॉर्डर पर स्थित इस पुलिस चौकी का खास महत्व है। यहां सबसे अधिक छात्र छात्राएं पढ़ने के लिए आते हैं । ऐसे में हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि बेटियों की सुरक्षा करें और छात्रों को बेहतर मार्ग दिखाने में अग्रणी साबित हो।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नई पुलिस चौकी स्थापित होने से क्षेत्र की जनता को अपराध व अपराधियों से राहत मिलेगा । पुलिस की मौजूदगी से आम जनता त्वरित कार्रवाई में मदद मिलेगी।
उन्होंने यहां के चौकी इंचार्ज रामविलास के कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि जनता के साथ मधुर संबंध बनाए रखना, पीडि़त फरियादी को न्याय दिलाना यह पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए।
यह पुलिस चौकी श्री विश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के प्रबंधक भोलानाथ सिंह के सहयोग से निर्मित हुआ है।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान, कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पुलिस चौकी इंचार्ज रामविलास ने उपस्थित अधिकारी और जनता के प्रति आभार व्यक्त किया ।

About Author