January 25, 2026

Jaunpur news बिजली बिल राहत योजना 2025–26 लागू घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को भारी छूट, बकाया पर तीन चरणों में राहत

Share

बिजली बिल राहत योजना 2025–26 लागू घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को भारी छूट, बकाया पर तीन चरणों में राहत

जौनपुर,उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में “बिजली बिल राहत योजना 2025–26” लागू कर दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया ने बताया कि यह योजना 01 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी। इसके अंतर्गत घरेलू (LMV-1, अधिकतम 2 kW) तथा वाणिज्यिक (LMV-2, अधिकतम 1 kW) श्रेणी के नेवर पेड व लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को बड़े स्तर पर राहत दी जाएगी।

क्या है योजना की खास बातें?

एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज (ब्याज) माफ

मूल बकाया पर अधिकतम 25% तक की छूट

बिजली चोरी के मामलों में निर्धारित राजस्व पर 50% तक की राहत

बकाया राशि 500 से 750 रुपये तक आसान मासिक किश्तों में जमा करने की सुविधा

छूट तीन चरणों में मिलेगी:

  1. पहला चरण (1–31 दिसंबर 2025):
    मूल बकाया पर 25% छूट
  2. दूसरा चरण (1–31 जनवरी 2026):
    मूल बकाया पर 20% छूट
  3. तीसरा चरण (1–28 फरवरी 2026):
    मूल बकाया पर 15% छूट

सीडीओ ने सभी विभागों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस राहत का लाभ ले सकें।

About Author