Jaunpur news जनपद में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अरविंद कुमार
जनपद में पहुंचे सुप्रीम कोर्ट जस्टिस अरविंद कुमार
कहा: न्याय पर ध्यान देना ही न्यायपालिका को सही ढंग से चलाने का मंत्र
जिला जज,डीएम, एसपी व अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
जौनपुर -पहली बार सुप्रीम कोर्ट के किसी मौजूदा जज ने शहर का दौरा किया।डीएम,एसपी ने उन्हें यहां रिसीव किया।सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार एक नए शादीशुदा जोड़े शुभम पांडेय और नेहा मिश्रा के रिसेप्शन समारोह में शामिल हुए थे,जो जस्टिस कुमार के लॉ क्लर्क श्री अमन पांडेय के रिश्तेदार थे। डिस्ट्रिक्ट जज सुशील कुमार शशि और एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सौरभ श्रीवास्तव के साथ-साथ एडमिनिस्ट्रेशन के दूसरे बड़े अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।जस्टिस को ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट, गुड़गांव के मार्केटिंग के प्रोफेसर उमाशंकर वेंकटेश ने सिंबॉलिक शाल पहनाकर सम्मानित किया, जिसके बाद लॉर्डशिप ने ज्ञान की बातें कहीं और अपने विचार बताए कि न्याय पर ध्यान देना ही न्याय के अच्छे एडमिनिस्ट्रेशन का एकमात्र मंत्र है। उन्होंने वहां मौजूद युवा अधिवक्ताओं को ट्रायल कोर्ट में प्रैक्टिस करने के लिए भी कहा ताकि हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने से पहले उन्हें कानून की अच्छी समझ हो।इसके बाद वह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए और नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के मामले में गठित जांच समिति में जस्टिस अरविंद कुमार भी शामिल रहे।
