January 25, 2026

Jaunpur news गैस सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से झुलसे, दो वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर

Share

मड़ियाहूं में गैस सिलेंडर फटने से चार लोग गंभीर रूप से झुलसे, दो वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हनौती गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के समय घर के अंदर खाना बना रहे थे, तभी अचानक गैस रिसाव के चलते पाइप फट गया और आग भड़क उठी।

घटना में मुन्नू (40) , साहिल (17) पुत्र सलाम, मेराज (12) पुत्र मुन्नू तथा रूबी (36) पत्नी मुन्नू बुरी तरह झुलस गए। आग लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई और कुछ ही मिनटों में आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घायल चारों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मुन्नू और साहिल को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

About Author