January 25, 2026

Jaunpur news पुलिस की बड़ी कार्रवाई शांति व्यवस्था भंग करने पर 13 लोग गिरफ्तार

Share

सिंगरामऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई शांति व्यवस्था भंग करने पर 13 लोग गिरफ्तार

जौनपुर।
थाना सिंगरामऊ पुलिस ने क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 13 व्यक्तियों को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी बदलापुर के मार्गदर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ के नेतृत्व में की गई।

पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्तों को धारा 170/126/135 BNSS के तहत हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची

  1. समसेर बहादुर विश्वकर्मा (59), निवासी- गोनौली
  2. जयप्रकाश सरोज (35), निवासी- गोनौली
  3. सुमित विश्वकर्मा (35), निवासी- गोनौली
  4. विवेक विश्वकर्मा (25), निवासी- रीठी, थाना सिकरारा
  5. अजय कुमार खरवार (22), निवासी- गोनौली
  6. मोहित विश्वकर्मा (22), निवासी- नारीपुर, थाना सुजानगंज
  7. सचिन विश्वकर्मा (19), निवासी- गोनौली
  8. अंकुर विश्वकर्मा (19), निवासी- गोनौली
  9. विवेक विश्वकर्मा (19), निवासी- गोनौली
  10. सुशील विश्वकर्मा (26), निवासी- गोनौली
  11. सूर्यप्रकाश सरोज (31), निवासी- गोनौली
  12. सचिन निषाद (19), निवासी- गोनौली
  13. विजय कुमार, निवासी- मल्लूपुर

गिरफ्तारी टीम

उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद

का0 अभिषेक सिंह

का0 अनुराग वर्मा

About Author