Jaunpur news राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण में जौनपुर नंबर–1, लगातार 14 माह से टॉप फाइव में बरकरार
राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण में जौनपुर नंबर–1, लगातार 14 माह से टॉप फाइव में बरकरार
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में जौनपुर ने एक बार फिर राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली (आरसीसीएमएस) की नवंबर माह की रिपोर्ट में जनपद स्तरीय न्यायालयों के निस्तारण प्रतिशत के आधार पर जौनपुर अव्वल स्थान पर रहा। उल्लेखनीय है कि जनपद पिछले 14 महीनों से लगातार प्रदेश के शीर्ष पाँच जिलों में शामिल है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में राजस्व वादों का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि जौनपुर की पांच राजस्व न्यायालयों ने बोर्ड ऑफ रेवेन्यू द्वारा निर्धारित 250 मामलों के मासिक मानक के मुकाबले 367 वादों का निस्तारण किया। यह उपलब्धि 146.80 प्रतिशत रही, जो प्रदेश में सर्वाधिक है।
इसी प्रकार, नवंबर माह में जिलाधिकारी न्यायालय ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। निर्धारित 30 वादों के लक्ष्य के मुकाबले 68 मामलों का निस्तारण करते हुए 226.67 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की, जो पूरे प्रदेश में पहला स्थान है।
लगातार बेहतर प्रदर्शन से जौनपुर ने राजस्व न्यायिक कार्यों में अपनी साख और अधिक मजबूत कर ली है।
