Jaunpur news डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती पर अधिवक्ता दिवस समारोह लोकहितकारी ट्रस्ट ने किया ऐतिहासिक आयोजन, सैकड़ों वकील हुए शामिल
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती पर अधिवक्ता दिवस समारोह लोकहितकारी ट्रस्ट ने किया ऐतिहासिक आयोजन, सैकड़ों वकील हुए शामिल
जौनपुर।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती एवं अधिवक्ता दिवस के अवसर पर मां मेवाती देवी लोकहितकारी ट्रस्ट की ओर से दिवानी न्यायालय परिसर में एक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट नवनीत यादव के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह ने न केवल अधिवक्ताओं के गौरव को नई ऊंचाई दी, बल्कि न्यायिक समुदाय में एकता, सहयोग और सामाजिक सरोकार का प्रेरक संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता, विधिक विशेषज्ञ और न्यायप्रार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे परिसर में वकालत पेशे की गरिमा और अधिवक्ताओं के योगदान का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
समारोह का संयोजन एडवोकेट अशोक प्रियदर्शी और गोकुल पूर्वांचली ने किया, जिन्होंने अपने संतुलित संचालन से कार्यक्रम को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाया।
सभी अधिवक्ताओं को सम्मानस्वरूप पेन भेंट किया गया, जो ज्ञान, तर्क और न्याय के प्रति समर्पण का प्रतीक माना गया।
अध्यक्षीय संबोधन में नवनीत यादव का संदेश
ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट नवनीत यादव ने कहा कि अधिवक्ता समाज का वह मजबूत स्तंभ है जो न केवल वादकारियों की आवाज़ बनता है, बल्कि न्याय और संविधान की रक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
उन्होंने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए कहा कि संविधान निर्माण में उनकी भूमिका अधिवक्ताओं के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगी।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि ट्रस्ट आगे भी अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण, सामाजिक न्याय अभियानों तथा कमजोर वर्गों के मुकदमों में सहयोग को प्राथमिकता देगा।
लोकतंत्र की आत्मा हैं अधिवक्ता – अशोक प्रियदर्शी
संयोजक एडवोकेट अशोक प्रियदर्शी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अधिवक्ता केवल न्याय व्यवस्था का हिस्सा नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा हैं।
उन्होंने अधिवक्ताओं के त्याग, संघर्ष और सामाजिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि अधिवक्ता दिवस हमें पेशे की नैतिकता और जनता के प्रति संवेदनशीलता की याद दिलाता है।
उन्होंने लोकहितकारी ट्रस्ट की जन-सेवामुखी पहल की सराहना की।
समारोह ने जगाई नई ऊर्जा
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती एवं अधिवक्ता दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हुआ।
अधिवक्ताओं ने इसे ऐतिहासिक और उपयोगी आयोजन बताते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक व विधिक कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
