January 25, 2026

Jaunpur news दहेज विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालीजन पर हत्या का आरोप

Share


दहेज विवाद में महिला की संदिग्ध मौत, ससुरालीजन पर हत्या का आरोप


जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारी नेवादा गांव में दहेज प्रताड़ना के आरोपों के बीच एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। गांव निवासी राहुल कुमार मिश्रा की पत्नी प्रीति मिश्रा (32) की मंगलवार दोपहर अचानक हालत बिगड़ने पर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मायके पक्ष मानिक पत्ती, कोतवाली नगर (भदोही) से पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए।

परिजनों का कहना है कि प्रीति को शादी के बाद से ही अपाचे मोटरसाइकिल और नगदी दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। इसका जिक्र वह कई बार फोन पर घरवालों से करती थी। मृतका के पिता की ओर से थाने में दी गई तहरीर में पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, ननद नेहा, डोकरी ननद छाया और दादिया ससुर पर मिलकर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रीति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

प्रीति की शादी 7 मई 2021 को हुई थी। उसके पीछे ढाई वर्ष की एक पुत्री है। घटना की सूचना पाकर मृतका के पिता, जो रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहते हैं, ट्रेन से घर के लिए रवाना हो गए हैं।

About Author