Jaunpur news पाही पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत, सुबह खेत में मिला शव; गांव में फैली सनसनी
पाही पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत, सुबह खेत में मिला शव; गांव में फैली सनसनी
जौनपुर। पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में बुधवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गांव निवासी विनोद कुमार उपाध्याय (50) पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय मंगलवार की रात भोजन करने के बाद रोज की तरह पाही पर सोने गए थे। लेकिन सुबह देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
खोजबीन के दौरान परिजनों ने देखा कि विनोद उपाध्याय पाही से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। यह दृश्य देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों के साथ-साथ मौके पर ग्रामीणों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहे, जिससे माहौल और गंभीर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक रूप से मौत का कारण स्पष्ट न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
