January 25, 2026

Jaunpur news नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी नैतिक शर्मा गिरफ्तार

Share

“नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी नैतिक शर्मा गिरफ्तार बदलापुर। तेजीबाजार थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है । पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर बरईपार–मछलीशहर रोड स्थित पुल के पास से दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए अदालत में प्रस्तुत किया गया।
अभियान के तहत थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की है । थाना तेजीबाजार में दर्ज मुकदमा संख्या 62/2025 धारा 84/137(2)/64 बीएनएस एवं 3/4(2) पाक्सो एक्ट में आरोपी रितिक शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी नेवढ़िया, थाना तेजीबाजार, घटना के बाद से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बरईपार–मछलीशहर रोड के पुल के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

About Author