January 25, 2026

Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जलाई गई एफआईआर की प्रतिया

Share

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जलाई गई एफआईआर की प्रतिया

अटेवा के राष्ट्रीय पदाधिकारी पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग तेज

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अटेवा के चार राष्ट्रीय पदाधिकारी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में फोटो प्रतिया जलाई और वापस लेने की मांग की , आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दें कि 25 नवंबर को नई दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें पुलिस ने अटेवा के चार राष्ट्रीय पदाधिकारी पर एफआईआर दर्ज किया था । जिसके विरोध में मंगलवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री नंदकिशोर सिंह व संघ के महामंत्री रमेश यादव के नेतृत्व में एक जुट होकर कर्मचारियों ने एफआईआर की फोटो प्रतिया जलाकर सरकार की कार्रवाई के खिलाफ कड़ा विरोध जताया, चेतावनी दी कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो फिर आंदोलन तेज होगा और सड़क पर कर्मचारी उतरने के लिए मजबूर होंगे। दूसरी ओर अटेवा संयोजक चंदन सिंह और जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने सिद्दीकपुर बाजार मे एफआईआर की प्रतियां जलाकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों के दमन का प्रयास बताते हुए कार्रवाई वापस लेने की मांग उठाई।

About Author